Dowry #Palwal #Dowry
Palwal में Dowry की मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला को उसके Husbend ने Teen Talaq दे दिया। पीड़िता का आरोप है कि पति उसके साथ Unnatural संबध बनाता है और ससुर द्वारा Misdeed किया गया है। जब उसने विरोध किया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।